प्रयागराज। भाई-बहन के परस्पर प्रेम को समर्पित भाई दूज पर्व पर उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बहनों से मुलाकात कर भाई दूज की शुभकामनाएं दी।
बहादुरगंज स्थित आवास पर पहुंचीं शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों बहनों ने तिलक लगाकर मंत्री नन्दी के लंबी उम्र की प्रार्थना की, वहीं अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी भी मौजूद रहीं।