जनता का विश्वास भाजपा के साथ- गणेश केसरवानी
====================
जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह
====================
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली जा रही जन विश्वास यात्रा के आगमन को लेकर आज सर्किट हाउस में गंगापार यमुनापार और महानगर के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने कहा कि दिनांक 23 ,24 और 25 दिसंबर को प्रयागराज में जन विश्वास यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा उन्होंने यात्रा के संबंध में जिले के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से तैयारियों को लेकर जानकारी ली और कहा कि यह यात्रा विधानसभा वार कम से कम एक से डेढ़ किलोमीटर तक पैदल मार्च करेगी और प्रत्येक मंडल में कम से कम 15000 की संख्या होगी और और पार्टी के सभी सांसद विधायक पार्षद गण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सभी मोर्चा प्रकोष्ठ एवं प्रकल्प विभाग के कार्यकर्ता अपनी निर्धारित संख्या के अनुसार पार्टी के द्वारा निर्धारित किए गए स्वागत स्थल पर यात्रा का स्वागत करेंगे और यात्रा के आगे-आगे हजारों की संख्या में बाइक रैली के साथ भाजपा का झंडा लगाकर चलेंगे
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है और यह यात्रा आगामी विधानसभा के चुनाव के हेतु आगाज का कार्य करेगी और विजय का शंखनाद करेगी
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को यह यात्रा जमुना पार से होते हुए 24 दिसंबर को महानगर में आएगी और 25 दिसंबर को गंगापार की ओर प्रस्थान करेगी और बताया कि महानगर की जन विश्वास यात्रा में गृह मंत्री अमित शाह जी शामिल होंगे और महानगर के द्वारा यात्रा मार्ग को बड़ी भव्यता और दिव्यता के साथ सजाया जाएगा और जगह-जगह पर स्वागत पॉइंट बनाए जाएंगे और महानगर एवं विधानसभा स्तर पर यात्रा के प्रभारी बनाए गए और बताया कि यात्रा के संदर्भ में कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें जिले के सभी पार्टी के विधायक सांसद महापौर एवं पार्षद गण शामिल रहे
बैठक का संचालन वरुण केसरवानी ने किया
बैठक में मुख्य रूप से एमएलसी सुरेंद्र चौधरी यमुनापार जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती कुंज बिहारी मिश्रा देवेश सिंह राजेश केसरवानी रमेश पासी विवेक अग्रवाल राजू पाठक गिरजेश मिश्रा राघवेंद्र सिंह सचिन जायसवाल सुभाष वैश्य राजन शुक्ला रोहित पांडे शिखा रस्तोगी दिलीप चतुर्वेदी बृजेश कुमार राजेश सिंह राजेश सोनकर राहिल हसन एवं गंगा एवं यमुना पार के यात्रा प्रभारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे