भरतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम

प्रयागराज।देश की आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर आजदी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री अन्न योजना के उपलक्ष्य में भारतीय खाद्य निगम प्रयागराज द्वारा मंडल कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद केशरीदेवी पटेल ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान जब लोग जब अपने अपने काम को छोड़ कर वापस गांव लौट रहे थे तब हमारे देश के प्रधानमंत्री और हमारी पूरी सरकार की टीम ने प्रयास किया कि प्रवासी भाइयों में कोई भूखा ना रहे उनके लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री अन्न योजना की शुरुआत की पहले पैकेट के माध्यम से उसके बाद गांव गांव हमारा खाद्य रसद विभाग कोटेदारों के माध्यम से 5 किलो राशन और साथ में तेल नमक चना भी दिया जाने लगा हमारी सरकार ने उनकी भलाई के लिए काम किया है और जो निरंतर चल रहा है देश के प्रधानमंत्री हमारे किसानों पर गर्व करते हैं किसानों के लिए उनकी सम्मान निधि को पहुचांना पहुंचाना उनकी सुरक्षा उनकी व उनके लिए बहुत सारे काम किये हैं  किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयासरत है किसान समृद्ध होगा तभी देश समृद्ध बनेगा आज हमारा देश है कि अपने आसपास की दुनिया के कई देशों को मुफ्त में भोजन करा सकता है और आप सभी जानते हैं मीडिया के माध्यम से पढ़ते होंगे कि श्रीलंका और पाकिस्तान सरकार को भी हमारे प्रधानमंत्री ने बोला है की जितने राशन की आवश्यकता होगी जरूरत पड़ने पर भारत उपलब्ध कराएगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से जय शंकर शाही मंडल प्रबन्धक, नरेन्द्र कुमार संभागीय खाद्य नियंत्रक, प्रयागराज,मुकेश कुमार मीना सहायक महाप्रबंधक,आनन्द सिंह जिला पूर्ति अधिकारी, श्याम सुंदर पटेल,उर्मिला पटेल, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, चन्द्रिका पटेल, गुड्डू राजा,विजय आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment