प्रयागराज बाहर से आने वाले भक्तो के लिए संगम तट के समिप लोगो के अंश दान से बनने वाले भगवान परशुराम धर्मशाला के ईस पुनित कार्य के लिये लोगो का संगठनो और नागरिको का सहयोग दान स्वरूप मिल रहा है इस धर्मशाला का जल्द से जल्द सुरूवात हो ईसके लिये अंन्तराष्ट्रिय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी घूम घूम कर लोगो से भीख दान माग कर ईस धर्मशाला को जल्द से जल्द 2025 मे पढने वाले महाकुम्भ मे संगम पर आने वाले तिर्थ यात्री को ठहरने के लिए एक सौगात दिया जा सके ईसके लिये मिडिया के लेखनी के माध्यम से जन जन तक आवाज पहुंचाने मे पुरा सहयोग मिल रहा कि दान के सहयोग से यह भगवान परशुराम धर्मशाला का निर्माण होगा जिसमे 108 फिट का भगवान परशुराम जी की प्रतिमा और कोई भूखा न रहे बिना लेसून प्याज का भोजन की व्यवस्था होगी
भगवान परशुराम धर्मशाला के लिए घूम घूम कर लोगो से भीख दान माग रहे दुकानजी
