भगवान जगन्नाथ का यमनिका तीर्थ श्री मंदिर का हुआ निर्माण कार्य पूर्ण

प्रयागराज । भगवान श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा प्रयागेश्वर नाथ मंदिर जगन्नाथ धाम काशीराज नगर के प्रांगण में भगवान जगन्नाथ जी का यमनिका तीर्थ श्री मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है ट्रस्ट के रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि 7 जुलाई को जब भगवान जगन्नाथ जी अपने भरता बलभद्र और देवी सुभद्रा के संग रथ यात्रा के साथ भक्तों को दर्शन हेतु नगर भ्रमण को निकलेंगे और अपनी मौसी से मिलने के पश्चात वापस जब अपने निवास पर आएंगे तब भगवान जगन्नाथ जी अपने भ्राता बलभद्र , एवं देवी सुभद्रा के संग यमनिका तीर्थ श्री मंदिर में स्थापित होंगे और बताया कि मंदिर के अंदर लाइट और फैन लगाया गया है और शीशे से कवर्ड किया गया है और दूर से ही साक्षात भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन भक्तों को प्राप्त होगा ।

Related posts

Leave a Comment