भगत सिंह की जयंती के पूर्व संध्या पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि
===================
प्रयागराज।
अमर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप प्रयागराज के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क मुट्ठीगंज में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी की 116वीं जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर होने भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि ग्रुप के अध्यक्ष राजेश केसरवानी ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1960 में जिला लायलपुर पंजाब (जो अब पाकिस्तान में है) में हुआ था अमृतसर में बैसाखी पर्व पर घटित जलियांवाला बाग कांड भगत सिंह को झंझकोर रख दिया था और उन्होंने मां भारती को आजाद करने के लिए संकल्प ले लिया उन्होंने क्रांतिकारी लाला लाजपत राय की हत्या का बदला सांडर्स का वध करके लिया और अत्याचारी ब्रिटिश सरकार के खिलाफ उन्होंने असेंबली में जाकर बम फेंका जिसकी गूंज से अंग्रेजी सरकार की हुकूमत हिल गई और वे गिरफ्तार हो गए और जेल के अंदर जाकर ब्रिटिश सरकार के द्वारा हिंदुस्तानी कैदियों को सरकार के द्वारा जानवर से भी बदतर भोजन दिए जाने के खिलाफ उन्होंने भूख हड़ताल कर दी लगभग 64 दिनों की भूख हड़ताल के बाद अंग्रेजी सरकार को भगत सिंह के आगे घुटने टेकने पड़े जो अंग्रेजी सरकार को पच नहीं पा रहा था और ब्रिटिश सरकार ने इन सभी घटनाओं को लेकर भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को 23 मार्च 1931 को लाहौर के जेल में फांसी दे दी जो की जो सजा मुकर्रर के एक दिन पहले दे दी गई थी इस बात को लेकर पूरा देश ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आंदोलन रत हो गया और पूरा देश भगत सिंह के दिए गए इंकलाब के नारे को लेकर अंग्रेजी सरकार की हुकूमत को उखाड़ फेंका जो आज भी भारत की जर्रे जर्रे में भगत सिंह का इंकलाब की गूंज सुनाई देता है
कार्यक्रम के संयोजक अभिलाष केसरवानी रहे
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों मेंअजय अग्रहरि, अतुल खन्ना, कमलेश केशरवानी ,शत्रुघ्न जायसवाल, शिवांश भार्गव, किशन चंद्र जायसवाल, उज्जवल केसरवानी, कामता प्रसाद, कृष्ण गोपाल एवं बच्चे उपस्थित रहे