प्रयागराज ।दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन प्रयागराज इकाई के तत्वाधान में चल रहे मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका में दिव्य श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा का अमृत रसपान कराते हुए डॉ अनिरुद्ध जी महाराज ने कहा कि माता पार्वती जी के भ्रम को दूर करते हुए भगवान शंकर ने अपने पंचमुखो से कहा कि राम ही परब्रह्म है जो सगुण निर्गुण, साकार और निराकार में विद्यमान है और कहा कि हमारा शरीर और हमारा नाम सब झूठा है सत्य सिर्फ राम है इसलिए राम को पाना है झूठे रूप झूठे नाम से ऊपर उठकर सत्य का मार्ग अपनाए और कहा कि धर्म और भक्तों की रक्षा के लिए और भक्तों की भक्ति के लिए पापियों के नाश के लिए धरा धाम पर भगवान श्रीराम ने लिया अवतार
आज की कथा के अवसर पर भगवान श्री राम जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
इस अवसर पर किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर महंत कौशल्या नंद गिरी जी महाराज, संरक्षक कुमार नारायण, राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के प्रचारक डॉ पीयूष जी, एवं अरविंद जी, भाजपा क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, पूर्व पार्षद विजय वैश्य, धुन्नु भैया, रश्मि जायसवाल, जी ने महा आरती की
आज की कथा के मुख्य यजमान पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता एवं पार्षद रुचि गुप्ता जी रहे संचालन राजेश केसरवानी ने किया
कथा में प्रमुख रूप से संरक्षक कुमार नारायण, राजेश केसरवानी, प्यारेलाल जायसवाल उषा केसरवानी ,साधना चतुर्वेदी, महेश चौरसिया, कुसुम केसरवानी, आयुष अग्रहरी, किरण पूर्वी, अंजू शुक्ला , रश्मि जयसवाल मोनिका अरोरा पूजा जोगी अभिलाष केसरवानी गया प्रसाद एवं सैकड़ों रामभक्त उपस्थित रहे