प्रयागराज ।
मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका में दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन के द्वारा आयोजित दिव्य श्री राम कथा नवधा भक्ति के द्वितीय दिवस पर भक्तों को राम कथा का अमृत पान करते हुए पूज्य डॉक्टर अनिरुद्ध जी महाराज ने कहा कि भगवान की भक्ति के रस में डूबा हुआ भक्त का भगवान का दर्शन करने के बाद तृप्ति तो मिलती है पर अतृप्ति बनी रहती है क्योंकि भगवान के दर्शन के बाद उसकी प्यास और बढ़ जाती है इसलिए भक्ति रस से बड़ा कोई रस नहीं है
इस अवसर पर कुमार नारायण प्यारे लाल जायसवाल, पार्षद नीरज गुप्ता, प्रबोध मानस,
ऊषा केशरी, कुसुम जायसवाल, साधना चतुर्वेदी, शत्रुघ्न जायसवाल,संतोष चौरसिया, लवकुश केसरवानी, रानी केसरवानी, सचिन गुप्ता, अरुण जायसवाल, एवं समिति के कार्यकर्ता पर पदाधिकारी उपस्थित रहे