बैनर कारोबारी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान

प्रयागराज। झूंसी थाना क्षेत्र के कोहना गांव में एक बैनर कारोबारी के कर्मचारी ने कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर शनिवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
झूंसी के हवेलिया गांव निवासी मोन्टी 19वर्ष पुत्र शोभालाल तीन भाइयों में छोटा था। वह जीवन यापन के लिए बैनर कारोबारी आशिक कुमार के यहां प्राइवेट काम करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह मोन्टी आशिक कुमार के घर पहुंचा और आफिस की चाभी लेकर गया। कुछ देरबाद आशिक आफिस पहुंचा तो दरवाजा एवं खिड़की बन्द थी। आशंका होने पर उसने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ तो वह फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

Related posts

Leave a Comment