लालगोपालगंज । रामनवमी मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए तिराहा कमेटी की बैठक आयोजित की गई इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियों का गठन करते हुए उनको जिम्मेदारी सौंपी गई। तीन दिवसीय श्री चैत रामनवमी उत्सव तिराहा कमेटी का सर्वसम्मति से मुकेश मोदनवाल को अध्यक्ष चुना गया । तो वही श्यामू श्रीवास्तव को मेला का उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी इसी तरह दिनेश रंजीत कोषाध्यक्ष तो संचालन में अरविंद केसरवानी
को जिम्मेदारी सौंपी गई। वही मनीष अग्रवाल बिन्नी संतोष केसरवानी अरविंद पप्पू संजय राकेश प्रेमचंद्र राजेंद्र लालबाबू शिव कुमार मौर्य विष्णु संजय गुप्ता रजऊ अमन मनोज सौरभ राम जाने शिवम महेश आदि को विशिष्ट मंत्री मनोनीत किया गया। कमेटी के पदाधिकारियों के गठन के बाद मेला की तैयारी रफ्तार दिया जा रहा है।