प्रतापगढ़।दरियादिली दिखा रहे बेल्हा के लोग। गरीबों की मदद में उतर रहे लोग। अंबिका शंकर ऑटो मोबाइल(विश्वनाथगंज) के मालिक वैभव सिंह ने राह चलने वाले मुसाफिर,ट्रक चालक व असहाय व्यक्तियों को वितरित किया भोजन का पैकेट।
वहीं सदर तहसील स्थित ग्राम सभा कोहला के पूरे अजमेर शाह निवासी समाजसेवी अरुण सिंह’चिंटू’ ने कल बांटा था लोगों को मास्क।
थानाध्यक्ष मनोज तिवारी ने पेश की मानवता की मिसाल।
तीन दिन से भूखे गरीबों का बने सहारा।
एक ही कुनवे के 18 लोगो को दिया राशन।
पत्ता तोड़कर अंतू से बनारस बेच कर भरते थे अपना पेट।
ट्रेन न चलने की वजह से तीन दिन से भूखे पड़े थे मजदूर।
थानाध्यक्ष अंतू मनोज तिवारी को हुई जानकारी तो 18 मजदूरों को बुलाकर दिया राशन समेत अन्य खाने पीने की सामग्री।
थानाध्यक्ष अंतू मनोज तिवारी ने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के गरीब लोगों को दिया संदेश अंतू इलाके मे गरीब लोगों को हो राशन की आवश्यकता तो थानाध्यक्ष से करे सम्पर्क।
अंतू इलाके में भूखा नही सोयेगा कोई गरीब।
थानाध्यक्ष अंतू मनोज तिवारी के दरिया दिली की क्षेत्र के लोग कर रहे हैं प्रशंसा।