बेटी सुहाना खान का फोटो होर्डिंग देख खुशी से झूम उठी गौरी खान

शाह रुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। हर कोई उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे है। हाल ही में सुहाना खान ने ब्यूटी ब्रांड ‘मेबलिन’ का न्यू फेस बनी हैं और उनका पहला एड सामने आ चुका है।एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर भी किया था। इसी बीच गौरी खान ने बेटी का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में  सुहाना का एक होर्डिंग आ रहा है, जिसे देख गौरी की खुशी की ठिकाना नहीं है।दरअसल,  गौरी को अपने ऑफिस के बाहर बेटी सुहाना का एक होर्डिंग देखने मिला। अपनी लाडली की तरक्की देख गौरी काफी खुश है। शेयर किए इस वीडियो के कैप्शन में गौरी ने लिखा- “अनुमान लगाइए कि आज मैंने ऑफिस में किसे स्पॉट किया?” इस पोस्ट पर गौरी की कई दोस्त उन्हें बधाइयां दे रही हैं। महीप कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ ‘फैब’ लिखा। वहीं मलाइका, भावना पांडे, सीमा सजदेह और डीन पांडे ने भी हार्ट वाला इमोजी बनाया है।वर्क फ्रंट की बात करें तो सुहाना जल्द ही अमेरिकी कॉमिक सीरीज पर आधारित जोया अख्तर की द आर्चीज के साथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में उनके साथ अगस्त्या नंदा और खुशी कपूर भी नजर आने वाली हैं। फिल्मों में एंट्री करने  से पहली ही सुहाना बड़ी स्टार बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। फैंस को उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।

Related posts

Leave a Comment