महाप्रबंधक ने 5 रेल कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित
प्रयागराज। महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रमोद कुमार, के द्वारा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में रामराज, प्वाइंटसमैन/झिंगुरा/प्
बृजेश सिंह, को नवम्बर माह के लिए ” एम्प्लोई ऑफ द मंथ” का पुरस्कार प्रदान किया गया। बृजेश सिंह ने 05.11.2021 को सन्दलपुर-सिथौली सेक्शन में गेट नं. 412 पर 08-20 की पाली में ड्यूटी के समय 10.20 बजे MT STOCK एक मालगाड़ी डाउन रोड में गुजरने पर गेटमैन को कुछ आवाज सुनाई दी। गाड़ी निकलने के बाद जब उन्होंने देखा कि किमी 1212/28-26 खम्भे के पास मालगाड़ी या इंजन का कोई एक पार्ट गिरा हुआ दिखाई दिया, जोकि कैटल गार्ड था। उन्होंन इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, सिथौली व अपने उच्च अधिकारी को दी। कैटल गार्ड को अविलम्ब ट्रैक से हटाया गया जिससे एक गम्भीर रेल दुर्घटना को रोका जा सका।
इसी क्रम में महाप्रबंधक ने बृजेश सिंह की धर्म पत्नी को इस संबंध में पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया।