कौशांबी।भाजपा की सरकार में अधीनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों की मनमानी बढ़ती जा रही है अपने आला अधिकारियों के आदेशों का पालन अधीनस्थ नहीं कर रहे हैं जिससे आम जनता परेशान प्रताड़ित हो रही है लेकिन इन बेलगाम अधिकारियों पर कौन अंकुश लगाएगा ताजा मामला कौशांबी विकासखंड का है।
जानकारी के मुताबिक कौशांबी विकासखंड के रक्सवारा ग्राम सभा के मजरा कटरा में गांव की गली के किनारे बनी नाली का पानी मुख्य सड़क से होकर बह जाता था लेकिन मुख्य सड़क पर पड़ने वाले खेत मालिक ने सड़क की पटरी और सड़क किनारे की कच्ची नाली को तोड़कर अपने खेत में मिला लिया है जिससे गांव के दर्जनों घर के पानी का बहाव बंद हो गया और गांव से बहने वाला गंदा पानी बीते कई महीने से गांव की गली में भरा हुआ है जिससे इस गली में निकलने वाले लोग दिक्कतों से गुजरते हैं और फिसल कर गिर भी जाते हैं।
गांव की गली में कई महीने से नाली का गंदा पानी भरे होने की शिकायत करते हुए मामले के निस्तारण के लिए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मंझनपुर से अवगत कराया जिस पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर ने खंड विकास अधिकारी कौशांबी को निर्देशित किया कि वह नाली के पानी के बहाव के रास्ते को शुरू करें लेकिन एसडीएम के आदेश को 15 दिन बीत चुके हैं और खंड विकास अधिकारी कौशाम्बी उप जिला अधिकारी मंझनपुर के उस आदेश का पालन कराने में रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सके हैं। आखिर उप जिला अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने की इतनी जुर्रत खंड विकास अधिकारी में कैसे आई यह लोगों के बीच चर्चा का विषय है।