बीआरसी उरुवा में बीईओ की अध्यक्षता में शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि.

मेजा: शुक्रवार की सुबह मेजा वासियों के लिए मनहूस साबित हुई। पूर्व विधायक मेजा नीलम करवरिया के आकस्मिक निधन की सूचना पर शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उरुवा में बीईओ उरुवा राजेश यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व एआरपी ने एक शोक सभा आयोजित कर मेजा की प्रथम महिला पूर्व विधायक नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। बीईओ उरुवा राजेश यादव ने कहा कि नीलम जी का अचानक जाना समाज,संगठन,शुभचिंतकों तथा उनके समर्थकों के लिए अपूर्णीय क्षति है। प्रभु से प्रार्थना है कि वो दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। उक्त अवसर पर एआरपीगण सुनील शुक्ला, राजेश मिश्रा, प्रीतम दास व विमलेश यादव, मुकेश शुक्ला, बृजेश शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक संघ उरुवा के मंत्री संदीप पांडेय, कृष्ण कुमार शुक्ला, संतोष दुबे, दिवाकर मिश्रा, राघवेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।।

Related posts

Leave a Comment