बिहार में सुशासन और विकास रहा आधार: केसरी देवी

प्रयागराज। बिहार में एनडीए की सरकार के पुनः पद स्थापित होने तथा सातवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठन होने पर सोमवार को भाजपाइयों ने हर्ष व्यक्त कर मिष्ठान वितरित किया।
शपथ ग्रहण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा दोनों उपमुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार जहां जहां भी है वहां विकास की गंगा बह रही है। बिहार की जीत को उन्होंने सुशासन और विकास को आधार बताया। कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नई कार्य संस्कृति की स्थापना की। जनता के लिए समर्पित रहने वाले तथा उनकी सेवा करने वालों को ही जनता आशीर्वाद देती है। बिहार की यह जीत इस बात का घोतक है।

वहीं दूसरी तरफ सिविल लाइंस में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने पार्षद पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर नवनियुक्त सरकार के सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए हर्ष मनाया। उक्त अवसर पर पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, विनोद सोनकर, पवन केसरवानी, अंकित सोनकर, राहुल, कुशाग्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment