प्रयागराज। शनिवार को मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज में क्रिसमस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर की आराधना से किया गया, जिसके बाद मुख्य अतिथि बिशप मॉरिस एडगर दान, प्रबंधक ऐलन दान, प्रिन्सिपल शर्ली मसीह, पादरी अजीत ऑलिवर फ़्रांसिस तथा अरुण पॉल ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत शिक्षिकाओं ने पुष्प गुच्छ देकर किया ।इस मौक़े मुख्य अतिथि ने केक काट कर सभी को पर्व की अग्रिम बधाई दिया जिसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों की गायन मंडली ने गाये हर दिल ये हर ज़ुबान… तेरी आराधना करूँ… जैसे गीत गाये जिसने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। छोटे बच्चों द्वारा भी एंजेल डांस, लव ऑफ गॉड, राजस्थानी डांस, क़व्वाली, पंजाबी डांस आदि प्रस्तुत किया जिसका सभी अभिभावकों ने आनंद लिया। इस मौक़े पर येशु जन्म को नाटक के माध्यम से चरितार्थ किया गया । तो वहीं छात्राओं की ग़ायन मंडली द्वारा येशु पैदा हुआ … गीत गया गया । कार्यक्रम के अंत में प्रिन्सिपल शर्ली मसीह ने सभी आये हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर उन्होंने बताया कि बिशप मॉरिस एडगर दान तथा प्रबंधक ऐलन दान के सहयोग और कड़ी मेहनत से यह संभव हो कि स्कूल को एक नहीं पहचान मिल सकी। उन्होंने बताया कि बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज शहर का एक मात्र सीबीएसई बालिका विद्यालय है, जहां शिक्षा के साथ ही छात्राओं को सस्कृतिक कार्यक्रम आदि में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस मौक़े पर बिशप मॉरिस एडगर दान ने सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों की सराहना किया। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में छिपी प्रतिभा दिखाई देती है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने धन्यवाद की प्रार्थना किया जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस मौक़े पर डब्लूएफसीएस की सचिव प्रेक्षा दान, पी मन्ना, डॉ० स्वतंत्र मिश्रा, अधिवक्ता सुशील मिश्रा, प्रियदर्शिनी सिंह, शुभा वाशिंगटन, तनु व्यास, प्रवीन मैसी, शशि प्रकाश आदि उपस्थित थे ।
बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज में धूमधाम के साथ मनाया गया क्रिसमस वार्षिकोत्सव
