बिजली उपभोक्ताओं को समाधान योजना में सरचार्ज से मिलेगी छूट

एकमुश्त समाधान योजना से उंभोक्ताओ को बिजली विभाग दे रहा छूट
अवर अभियंता प्रदीप पटेल ने बैठक कर लोगो को दिया योजना की जानकारी
लालगोपालगंज/ प्रयागराज ।  विद्युत विभाग  ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत योजना का ऐलान किया है. अगर किसी कारण उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर पाए हैं और उनके बिल पर सरचार्ज के कारण देनदारी बढ़ गई है, तो अब वे एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत सरचार्ज से पूरी तरह छूट प्राप्त कर सकते हैं. विभाग के अवर अभियंता ने प्रदीप पटेल व सब डिवीजन क्लार्क महेश कुमार त्रिपाठी ने  स्थानीय नगर पंचायत सभागार मे चेयरमैन प्रतिनिधि मुख्तार अहमद व समस्त वार्ड के सभासदो के साथ बैठक कर योजना की जानकारी दिया बताया की प्रदेश सरकार और  विधुत विभाग के निर्देशानुसार  उपभोक्ता बकाया राशि की शत-प्रतिशत वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू कर दी गई है। पंजीकरण प्रकिया 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगी। उपभोक्ता बकाया राशि का 30 प्रतिशत जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। एक किलो वाट तक के उपभोक्ता 5,000 तक बकाया का एकमुश्त जमा करने पर 100 प्रतिशत सरचार्ज एवं किश्तो में जमा करने पर 75 प्रतिशत सरचार्ज माफी का लाभ ले सकते हैं । समाधान योजना तीन चरणों में रहेगी। 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक योजना लागू रहेगी। पहला चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 16 दिन, दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक 15 दिन, तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी 16 दिन रहेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक के बकाया बिजली बिलों के सरचार्ज में छूट दी जाएगी। एकमुश्त भुगतान के साथ किस्तों में भी भुगतान का विकल्प मिलेगा। पहले चरण में उपभोक्ताओं को अधिक छूट प्राप्त होगी। एक किलोवाट भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं को पहले चरण में बकाए के एकमुश्त भुगतान पर बिलों के सरचार्ज में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। पहले चरण में 100 प्रतिशत छूट, द्वितीय चरण में 80 प्रतिशत और तृतीय चरण में 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी। किश्तों में भुगतान पर प्रथम चरण में 75 प्रतिशत, दूसरे चरण में 65 प्रतिशत और तीसरे चरण में 55 प्रतिशत छूट होगी। इस दौरान अमीर अंसारी , सभासद अमर बहादुर , अमरेश सरोज , सभासद प्रतिनिधि कमाल अरसद , पूर्व सभासद इमरान फारुकी लिपिक कृष्ण कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment