फाफामऊ।
101 आर.ए.एफ. कैम्प परिसर में मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के दिशा-निर्देशन में मोंटेसरी स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम क्षेत्रीय कावाध्यक्षा-101 आर.ए.एफ. प्रीति गौतम एवं कमाण्डेन्ट मनोज कुमार गौतम का आर.ए.एफ मोंटेसरी स्कूल के बच्चों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात् आर.ए.एफ मोंटेसरी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकम की मनोरंजक प्रस्तुति दी। इसी कम में बच्चों के लिए चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया।
उक्त अवसर पर क्षेत्रीय कावाध्यक्षा-101 आर.ए.एफ. प्रीति गौतम द्वारा बच्चों के साथ मिलकर केक काटा एवं सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया व कार्यकम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया व सभी को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अंत में महोदय ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चें ईश्वर का उपहार है-उन्हें अपने विचारों के साथ उड़नें दे। सभी बच्चें सीखते रहे, बढ़ते रहे. मुस्कुराते रहे। साथ ही महादेय ने शिक्षिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षकों का बच्चों की नींव को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। जिसके लिए सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त अवसर पर हरिओम सागर द्वि. कमा.अधि., अशोक कुमार CMO (OG) यज्ञ कुमार सिंह, उप०कमा०, टी.एन. सिंह, उप०कमा० अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, बच्चें एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।