बार और बेंच में बनी सहमति हड़ताल समाप्त

अधिवक्ताओं के बीच  एसडीएम  ने  पहुंचकर मानी मागे
कोराव/ प्रयागराज ।तहसील कोराव में उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह के विरुद्ध अधिवक्ताओं की लगभग माह भर से चल रही हड़ताल आज अधिवक्ताओं की माग पूरी होने पर खत्म हो गई
बताते चलें कि तहसील कोराव में उप जिलाधिकारी द्वारा समय से कार्यों का निस्तारण न करने को लेकर अधिवक्ताओं में उनके प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा था । जिस पर नाराज अधिवक्ताओं ने लगभग माह भर  से उनके खिलाफ उनके कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए थे और अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह का स्थानांतरण तहसील कोराव से अन्य तहसीलों में नहीं कर दिया जाता तब तक यह हड़ताल जारीरहेगी । अधिवक्ताओं का आगे कहना था कि या फिर उप जिलाधिकारी हमारी मांगों को पूरा करें जिसमें मुख्य रूप से समय पर रिपोर्टिंग कर के फाइलों का निस्तारण करने के साथ कोर्ट का संचालन भी किया जाए 10:00 से 12:00 बजे तक जनसुनवाई में बैठना और शाम 3:00 बजे से 4:00 बजे तक जनसुनवाई में बैठकर आम जनमानस की समस्याओं को सुनना और उसका निस्तारण करना आदि प्रकरणों पर यदि हमारी माग  पूरी की जाती है तो यह हुआ हड़ताल खत्म होगी जिस पर उप जिला अधिकारी आकांक्षा सिंह मंगलवार को अधिवक्ताओं के बीच दोपहर में 1:00 बजे के करीब पहुंचकर उनके साथ एक समन्वयक  बैठक की और अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करते हुए कहा कि मैं विश्वास एवं भरोसा दिलाती हूं कि आपकी हर एक मांगों को जल्द से जल्द निस्तारित करके आप लोगों के बीच में एक संदेश दूंगी जिससे कि हमारे प्रति आप सब की गलत भ्रांतियां दूर हो सके। इस दौरान मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर तिवारी, जी के सिंह, ललन कुमार तिवारी ,उमाकांत तिवारी, देवेंद्र शुक्ला विनीत मिश्रा ,विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला ,योगेंद्र नाथ दुबे उर्फ राजू दुबे , अजीत प्रताप सिंह, सुनील कुमार पांडे,विवेक गौतम, अखिल द्विवेदी, रवि प्रकाश तिवारी, इंद्र प्रकाश पाण्डेय, वेद प्रजापति, शेखर दुबे, राघवेंद्र मिश्रा, राजेश शुक्ला के अलावा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment