बार एसोसिएशन चुनाव की घोषणा 23 जनवरी को सचिव ने बुलाई आमसभा की बैठक

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा 23 जनवरी को बुलायी गयी है। महासचिव जे.बी सिंह वार्षिक बजट, सचिव की रिपोर्ट पेश करेंगे। आम सभा में 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव की रूपरेखा पर विचार किया जायेगा और चुनाव तिथि की घोषणा की जायेगी।
बार एसोसिएशन के बाईलाज के तहत अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सहित कुल 28 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव एक वर्ष के लिए किया जाता है। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है। नियमानुसार कार्यकाल समाप्ति से एक माह पहले नयी कार्यकारिणी का चुनाव हो जाना चाहिए। किसी कारण वश चुनाव नहीं हो पाता है तो अगले एक माह के भीतर चुनाव करा लिया जाय। इसके बाद यदि चुनाव नहीं हो पाता है तो एल्डर कमेटी बार एसोसिएशन का चार्ज लेकर एक माह के भीतर चुनाव करायेगी।
फिलहाल, वर्तमान कार्यकारिणी ने चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत के लिए 23 जनवरी को वार्षिक आम सभा बुलाई है। 19 फरवरी को चुनाव मे मतदान तिथि की घोषणा किये जाने की संभावना है। आम सभा की तिथि आने के बाद परिसर में चुनावी हलचल बढ गयी है। अध्यक्ष व महासचिव पद के संभावित प्रत्याशियों ने जोर आजमाईश करना शुरू कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment