बारिश के पानी निकलने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दो घायल

प्रयागराज । सिकंदरा,बहरिया थाना क्षेत्र के जुगनीडीह गांव में रविवार को पानी निकलने को लेकर दो पक्षों में गाली गुप्ता होने के बाद जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शुभम पुत्र माल बहादुर ने आरोप लगाया है कि बारिश का पानी लाल जी के दरवाजे से निकलता है। जिसे उनके द्वारा बांध दिया गया था। जिसे मेरे द्वारा खोलकर पानी निकाला जा रहा था। जिसको लेकर पड़ोस के लाल जी, शिव बाबू, अनिल यादव, जसवंत ने एक राय होकर लाठी डंडों से हमें मारा पीटा। जिसके चलते हमारे सिर में गंभीर चोटे आई। वही दूसरे पक्ष से लाल जी ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरे दरवाजे से बारिश का पानी निकलता है। जो मेरे रसोई के घर में जा रहा था। जिसको लेकर कहा सुनी होने लगी। जिसे लेकर पड़ोस के माल बहादुर, बैजनाथ, शुभम यादव, राहुल यादव ने एक राय होकर लाठी डंडों से हमें पीट दिया। जिसके चलते हमें गंभीर चोटें आई। वहीं थाना अध्यक्ष बहरिया रणविजय सिंह से बातचीत करने पर बताया गया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। दोनों पक्षों को चोटे आई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर विधि कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Related posts

Leave a Comment