बारा विधानसभा क्षेत्र में आदिम समाज समाजवादी पार्टी के बैनर तले बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज । बारा विधानसभा क्षेत्र के शिवराजपुर ग्राम सभा में  भव्य तरीके से आदिम समाज समाजवादी पार्टी के बैनर तले बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी और आदिम सर पार्टी के लोगों ने अपने अपने विचार रखें आदिम समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज कॉल ने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी तय हैं  समर्थक में आदिम समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शेर सिंह ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों की जरूरत नहीं है आदिम समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी मिलकर ही इस बारा विधायक और राज्य में सरकार बनाएगी अध्यक्षता कर रहे मान सिंह यादव एमएलसी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता वह गांधी के पहले के गांधी है बिरसा मुंडा उन्होंने कोल जाति के समाज के लिए अपना जीवन निछावर कर दिया ताकि ये जाती भी समाज के मुख्यधारा में आकर काम कर सके लेकिन बदलती राजनीतिक परिवेश में सत्तारूढ़ पार्टी  ने कभी इन जातियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जब तक बारा विधानसभा में आपके बीच में विधायक नहीं बनेगा तब तक पाठा का दुख दर्द कभी दूर नहीं होगा बालू गिट्टी का काम आज पूर्णतया बंद है जिससे लोग बेरोजगार हो गए यहां के लोग बाहर काम करने जा रहे हैं कभी बाहरी लोग हजारों की तादाद में आकर यहां काम करते थे और यहां का शिल्का सेंड  राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता था समाजवादी पार्टी जिंदाबाद आदिम समाज पार्टी जिंदाबाद बारा बचाओ बाहरी भगाओ ।बारा की मजदूरी है हंसराज जरूरी है कि जैसे तमाम नारों के साथ समाजवादी पार्टी और आदिम समाज के पार्टी लोगों ने बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में हौसला दिखाया।बारा का विकास तभी हो पाएगा जब कोई स्थानीय उम्मीदवार यहां से जीतेगा चित्रकूट से लेकर चंदौली तक लगभग 40 लाख आबादी कोलों की है और आज तक उन्हें वह अधिकार अब वह सम्मान नहीं मिला जिन्हें मिलना चाहिए ना ही जनजाति का दर्जा मिला बहन भाइयों चाचा दादा उनका स्वागत व अभिनंदन करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि बहुत अच्छी पहल है कि आज सब लोग इस बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में उपस्थित हुए वैभव पाठक ने अपने विचार रखे गुरुवार के दिन पैदा हो गए बिरसा मुंडा एक वीर पुत्र थे उन्होंने जो कोलोंको सम्मान दिलाया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर मान सिंह यादव एमएलसी विशिष्ट अतिथि अतिथि इंजीनियर वैभव पाठक हंसराज कोल राष्ट्रीय अध्यक्ष आदिम समाज पार्टी पूर्व सांसद लालचंद कोल नगर अध्यक्ष सचिन वैश्य जिला कार्यकारिणी सदस्य अरविंद उर्फ गुड्डा मिश्रा जिला कार्यकारिणी सचिव कामद सिंह मुलायम सिंह यादव पंचेश्वर त्रिपाठी अभिनेश कॉल जिला पंचायत सदस्य आदिम समाज पार्टी राम मिलन यादव कुलदीप यादव रमाकांत पटेल संजू यादव रत्नेश वर्मा गंगादीन कोल अवनीश कोल दिवाकर त्रिपाठी राष्ट्रीय सचिव आदिल समाज पार्टी शेर सिंह सपा मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment