/प्रयागराज । सोरांव विधानसभा 255 के भावी विधायक आनंद भारती ने कलंदरपुर चौराहे पर बसपा कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रयागराज बसपा जिला अध्यक्ष पूर्व मंत्री बाबूलाल भंवरा सोरांव विधानसभा के भावी विधायक आनंद भारती सेक्टर जोन प्रभारी राजनाथ पाल जगदीश गौतम व जिला प्रभारी डॉ मातादीन सरोज अखिलेश पटेल मोहम्मद कलीम गुलाब मौर्या रईस अहमद विधानसभा अध्यक्ष संतोष पाल नितिन कुमार आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद गण मौजूद रहे जिसमे प्रयागराज जिला अध्यक्ष बाबूलाल भंवरा ने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पर अपना विचार प्रकट किया और लोगों से अपील की कि अगर बहुजन सत्ता में आती हैं तो सबसे पहले भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई खत्म करने का काम करेंगी अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को नौकरी दी जाएगी प्रदेश में फैली हुई महंगाई खत्म करने का काम करेंगी इसी क्रम में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी जीत को लेकर चुनाव विधानसभा के प्रत्याशी आनंद भारती को अधिक से अधिक वोटों से जीता कर विधानसभा भेजने का काम करें
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...