प्रयागराज। कौंधियारा थाना क्षेत्र में बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह में पांच कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। बाबा सेवा समिति के संचालक मस्तान बाबा विनय के नेतृत्व में सेवा समिति की अध्यक्ष आशा शर्मा व सचिव अमृतलाल विश्वकर्मा के साथ सेवा समिति के उपाध्यक्ष विमल विश्वकर्मा द्वारा सभी नव विवाहित जोड़ों को दहेज के रुप में घरेलू सामान के साथ साथ नव वधू को आभूषण भी भेंट किए गए।
समिति के संचालक मस्तान बाबा विनय के द्वारा बताया गया कि समिति का उद्देश्य है कि गरीब परिवार जो किसी तरीके से अपने परिवार का भरण पोषण पूरी तरीके से नहीं कर पा रहा है ऐसे गरीब परिवार के लिए बाबा सेवा समिति समय समय-समय पर मददगार बनेगी। विनय बाबा ने कहा कि मस्तान बाबा की कृपा रहेगी तो बाबा सेवा समिति हर वर्ष निर्धन कन्याओं का विवाह करवाएगी और जरूरत की हर चीज नव वैवाहिक जोड़ों को प्रदान करेगी। इस मौके पर बाबा समिति के पदाधिकारियों, सदस्य गणों के साथ नवविवाहित जोड़ों के पारिवारिक जन मौजूद रहे।