विमलेश मिश्र
प्रयागराज ! बाबा भीमराव अंबेडकर के 63वें परिनिर्वाण दिवस यादगार बनाने के लिए जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकमत होकर 6 दिसंबर को यादगार बाबा साहब के नाम का भव्य आयोजन सरदार पटेल संस्थान अलोपी बाग के प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक करेगा परिनिर्वाण दिवस पर आदरांजली समर्पित करते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब की भूमिका विषय पर चर्चा कर उनके योगदान से नागरिकों को परिचित कराया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाज सेविका पदम श्री कल्पना सरोज विशिष्ट अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति आर यस मौर्य एवं अध्यक्षता उच्च न्यायालय प्रयागराज के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति सभाजीत यादव करेंगे। बाबा साहब के विचारों एवं बुद्ध के धर्म के प्रति अपनी गायकी को समर्पित करने वाले गायक तारकेश्वर राव टंडन एवं शशि भैरवी की टीम द्वारा अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति कर समा को यादगार बनाएंगे बाबा साहब के ऐतिहासिक कार्यों को कार्यान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। संवैधानिक राष्ट्र का निर्माणए सामाजिक सद्भाव एवं मैत्री भाव पैदा करनाए समतामूलक समाज की स्थापनाए बौद्ध धर्म के मौलिक गुणों का उदघाटन। बाबा साहब के प्रति समर्पित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी से अन्य लोगों को अवगत कराने के साथ ही प्रोत्साहित भी किया जाएगा। तथा इस अवसर पर हजारों की संख्या में बाबा साहब के अनुयाई उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में ;असिस्टेंट प्रोफेसर सुभारती विश्वविद्यालयद्ध डॉ राकेश आनंद ;पूर्व अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान उत्तर प्रदेश सरकारद्ध भदंत देवानंद वर्धन ;सदस्य अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार एवं संपूर्ण हर्षवर्धन बुध विहार प्रयागराज भिक्खूसंघ की उपस्थिति रहेगी जो जनसमूह को विसरण एवं पंचशील की शिक्षा देंगे तथा सभी के कल्याण एवं मैत्री भावना का संगायन करेंगे।