बाइडन से पहले ट्रंप मनाएंगे त्योहार, निजी रिजॉर्ट में करा सकते हैं आतिशबाजी

भारत के साथ-साथ दुनियाभर में दिवाली के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में अमेरिकी नेताओं ने भी आयोजनों से जुड़ी जानकारियां साझा करना शुरू कर दिया है। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक दिवाली कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके अलावा कई और अमेरिकी राज्यों में भी डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेता अपने-अपने स्तर पर भारतवंशियों के साथ दिवाली के जश्न में शामिल होंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने आधिकारिक घर व्हाइट हाउस में 24 अक्तूबर को दिवाली का जश्न मनाएंगे। कार्यक्रम में उनके साथ भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रशासनिक अफसर भी शामिल रहेंगे। जो बाइडन के साथ उनकी पत्नी जिल बाइडन भी त्योहार के जश्न का हिस्सा होंगी। व्हाइट हाउस में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी हैं।

दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट में 21 अक्तूबर को दिवाली मनाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए रिपब्लिकन पार्टी के हिंदू विंग- रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन (RHC) ने कहा कि ट्रंप के साथ भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता मार-ए-लागो रिजॉर्ट में मौजूद रहेंगे। आरएचसी के शलभ कुमार ने कहा कि ट्रंप का कार्यक्रम करीब चार घंटे लंबा होगा। इस दौरान उनके रिजॉर्ट पर पटाखे छुड़ाने की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment