बहरिया बड़ौदा बैंक के सामने अक्सर फंसती है गाड़ियां

प्रयागराज । करनाईपुर,विकास खण्ड बहरिया के बाउन्ड्री वाल के बगल से बहरिया षिलोखरा रोड पर जलजीवन मिशन की पाइप लाइन एलएनटी कम्पनी द्वारा की गई है खोदाई जिसके चलते गहरा गड्ढा बन गया है । जिसमें आये दिन इस रोड से जाने वाली चार पहिया वाहन अचानक गड्ढे में फस जाती है । जिसके चलते आवागमन बाधित हो जाता है और किसी बड़़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । गुरुवार को दोपहर एक ट्रक अचानक बैंक के सामने गड्ढे में फंस जाने से पूरा रोड जाम हो गया । जिससे बैंक में आने-जाने वाले ग्राहको को भी असुविधा का सामना करना  पड़ा जिससे बाजार वासियों में गहरा रोश व्याप्त है ।

Related posts

Leave a Comment