बहरिया क्षेत्र में दोनों कटे हाथ व पैर मिलने से मचा हड़कम्प

प्रयागराज । करनाईपुर,थाना बहरिया के अन्तर्गत रज्जूपुर गांव में अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का दोनों हाथ व पैर कटे मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया । जानकारी के अनुसार रज्जूपुर गांव में रज्जूपुर मुबारकपुर मार्ग के बगल, केवटा बांध के पहले मंगलवार सुबह टहलने निकले ग्रामिणों ने किसी व्यक्ति के दो कटे पैर दिखाई दिया जिससे वहां मौजूद लोगों ने इधर उधर कुछ दूर तक देखा तो एक स्कूल के पास दो कटे हाथ भी मिले । वहां पर मौजूद किसी ने उक्त घटना की सूचना बहरिया पुलिस को दी । सूचना पाकर थानाध्यक्ष बहरिया रणविजय सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और उपरोक्त दोनों कटे हाथ, पैर को कब्जे लेते हुये अन्य बचे अंगो की तलाश में जुट गये । इस घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी । सूचना पर डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती तथा एसीपी उदय प्रताप सिंह फूलपुर व फाॅरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और परीक्षण करने के पश्चात और जांच हेतु दोनो कटे हाथ पैर को अपने साथ ले गये । मिले कटे एक हाथ पर गोदना द्वारा शिवनाथ साहू लिखा हुआ दिखाई दिया । उक्त दोनों हाथ पैरों को जलाया भी गया था । खबर लिखे जाने तक अन्य अंगो के विषय में कोई जानकारी नही मिल पाई थी । और न ही कोई शिनाख्त हो पाई है ।

Related posts

Leave a Comment