बारा विधायक डॉ अजय कुमार ने मायावती को भेजा अपना इस्तीफा
विमलेश मिश्र
प्रयागराज । पूर्व विधायक बारा डॉ अजय कुमार ने रिपोर्टर्स क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि बसपा अब काशीराम की विचारधारा वाली पार्टी नहीं रही पार्टी अपनी पुरानी छवि खो चुकी है जिस समतामूलक समाज की स्थापना हेतु बीएसपी का गठन हुआ था पार्टी अब वह अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है विधानसभा 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान केपी ग्राउंड मैदान में आयोजित 21 फरवरी को मंच पर प्रत्याशियों से दूरी बनाकर रखना और अपने संबोधन में प्रत्याशियों का परिचय नहीं कराया गया और ना ही प्रत्याशियों के नामों का उल्लेख किया गया जो राजनीतिक रूप से तर्कसंगत नहीं है जो सेनापति युद्ध के पहले समर्पण कर दे जिससे सभी का मनोबल गिरा। या दलित शोषित पीड़ित वंचित वाली बसपा नहीं है बसपा अब काशीराम की विचारधारा से भटक गई इसलिए मैं बीएसपी में घुटन महसूस कर रहा हूं और अपना इस्तीफा मायावती को भेज रहा हूं ।