बलवा तथा धमकी का केस

प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ गालीगलौज व मारपीट के प्रयास मे चार नामजद तथा दस से पन्द्रह अज्ञात आरोपियो के खिलाफ बलवा समेत कई धाराओ मे केस दर्ज किया है। कोतवाली के खेमई का पुरवा के शिवराम ओझा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती अठारह फरवरी को दिन मे साढ़े ग्यारह बजे गांव के दुर्गाप्रसाद ओझा, अजय, शिवबहादुर व शिवल्द तथा दस पन्द्रह अज्ञात लोगों के साथ एकराय होकर आये और रंजिशन उसकी भाभी के साथ गालीगलौज की। मना करने पर आरोपियो ने महिला को मारने पीटने का प्रयास करते हुए जानलेवा धमकी भी दी। पुलिस ने जांच के नाम पर केस दर्ज करने मे लापरवाही की तो पीडित ने जिले के एएसपी पश्चिमी से फरियाद की। एएसपी की डांट पर पुलिस ने मंगलवार की रात दुर्गाप्रसाद समेत चार नामजद व दस से पन्द्रह अज्ञात आरोपियो के खिलाफ बलवा तथा धमकी व मारपीट का प्रयास तथा गालीगलौज का केस दर्ज किया है।

Related posts

Leave a Comment