सैदाबाद। बरौत प्रयागराज बुधवार को नेशनल हाईवे वाराणसी -प्रयागराज पर बरौत बाजार से 500मीटर दूरी नेशनल हाईवे पर सुप्रसिद्ध ब्रह्मदेव ढाबा खुल जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल ,उद्घाटन में आए संभ्रांत लोगों का कहना है कि ब्रह्मदेव ढाबा खुल जाने से खाना- खाने वाले शौकीनों को अब दूर तक नहीं जाना पड़ेगा बता दें कि पिछले कई वर्षों से नजदीक नहीं होने से खाना – खाने के शौकीनों को काफी दूर तक जाना पड़ता था ढाबा संचालक पंडित सुरेश चंद्र मिश्र ने बताया कि हमारा, हमेशा से यही प्रयास रहता है कि अच्छी क्वालिटी का भोजन व लोगों को सुविधा दिया जा सके, उद्घाटन के विशेष मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ,विपिन पांडे ,युवा नेता ऋषभ त्रिपाठी ,छोटकाऊ पांडे, डाँ परवेज, श्याम बाबा मिश्रा, नीरज मिश्रा ,अशोक मिश्रा ,विभव शुक्ला, मोहम्मद अकरम ,अकमल इमाम, आशीष सिंह, सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...