होलागढ़/ प्रयागराज ।
विकासखंड होलागढ़ के ग्राम सभा ओढ़रा में ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार0 पटेल के द्वारा समूचे ग्राम सभा में लगभग सात जगहों पर अपने निजी खर्चे से अलाव जलवाने का पुनीत कार्य किया गया सहयोग में राम प्रताप पटेल ननकऊ पटेल संतोष सरोज पूर्व कोटेदार श्यामलाल पटेल विजेंद्र कुमार भोलानाथ पटेल बेस्ट फुटवियर के संचालक मोहम्मद वसीम व सरफराज अंसारी आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे गलन भरी ठंड में अलाव जलने से ग्रामवासी काफी खुश हुए व अलाव का लुफ्त उठा रहे हैं