बड़ोखर गांव में बन रही सड़क में घटिया सामग्री का किया जा रहा है प्रयोग

प्रयागराज:- कोराव तहसील क्षेत्र के बड़ोखर गांव में पी.डब्लू.डी. द्वारा बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री का किया जा रहा है प्रयोग घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
 बताया जाता है कि कोरांव तहसील क्षेत्र के बड़ोखर न्याय पंचायत सरकार की महत्वपूर्ण योजना कलस्टर जिसमें कलस्टर सड़क योजना में बड़ोखर गांव भी सम्मिलित है सरकार इस योजना में पानी की तरह रुपया बहाये जा रही है परंतु बड़ोखर गांव में लगभग एक दर्जन सड़कें बनाए जा रहे हैं परंतु ठेकेदार एवं पी.डब्लू.डी. के सहायक अभियंता उदय शंकर पांडे के कमीशन बाजी के चक्कर में मानक की अनदेखी की जा रही है घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है इस संबंध में एक्शीयन ए. के. झां. से सहायक अभियंता के घपले बाजी लूट खसोट की शिकायत की गई है इसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार मुख्यमंत्री से मिलेंगे तथा घटिया सड़क निर्माण तथा लूट खसोट बंदर बाट कमीशन बाजी की शिकायत करेंगे।
 ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान बड़ोखर घटिया सड़क निर्माण की ओर आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग किया है।

Related posts

Leave a Comment