बड़े वाहनों से लगा नगर पंचायत में लगा घंटों जाम

कोरांव, प्रयागराज। जनपद मुख्यालय से सबसे दुरस्थ इस्थित नगर पंचायत कोरांव में रविवार को भीषण जाम की समस्या उत्पन्न होने से घंटो राहगीर जाम में फंसे देखें गए। इतना है नहीं क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन के घंटों मस्कत के बाद बड़ी मुस्किल के बाद अग्निसम्मन की गाड़ी को किसी प्रकार से निकालने में कामयाब रहें। लेकिन अन्य वाहन घंटो जाम की समस्या के शिकार बने रहें।
क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि जाम की समस्या पर कब ध्यान देंगे जनप्रतिनिधि
एक तरफ जहां प्रचंड गर्मी का मौसम अपना कहर ढहा रहा हैं वहीं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की उदा सीनत के कारण न तो जाम की समस्या से जन मानस को निजात मिल पा रही हैं न तो लगन के दिनों में बड़ी मार्केट होने के कारण दिन में बड़े वाहनों पर प्रतिबंध प्रशासन द्वारा लगता दिख रहा हैं।

Related posts

Leave a Comment