संसद का बजट सत्र का पहला भाग चल रहा है। यह 31 जनवरी को शुरू हुआ और 13 फरवरी तक चलेगा। दूसरा सत्र 10 मार्च को फिर से शुरू होगा और 4 अप्रैल तक चलेगा। प्रश्नकाल और शून्यकाल के समापन के बाद आज राज्यसभा और लोकसभा ने केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा जारी रखी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब दिया। भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन की व्यवस्था से जुड़े विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वहां सबकुछ ठीक है और वह खुद वहां जाकर यह देख चुकी हैं। इसके साथ ही मालदीव की संसद के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने अपने संसदीय शिष्टमंडल के साथ मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही देखी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में विश्व का परिदृश्य 180 डिग्री घूम गया है, बजट बनाना पहले से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह बजट राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं का राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलन कायम करने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार 99 प्रतिशत उधारी का उपयोग पूंजीगत व्यय के लिए कर रही है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 4.3 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि बजट का फोकस “गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी” पर है। इसका आधार कृषि, MSMI और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं और सुधारों को प्रस्तुत करना था, जो विकास, ग्रामीण समृद्धि और लचीलेपन के प्रावधान के साथ-साथ विकास के इंजन के रूप में थे।
उन्होंने कहा कि मंत्रालयों में परिचालन दक्षता में सुधार के लिए आजादी के बाद चौथा बड़ा कदम उठाया गया है। उन्हें छोटी रकम के लिए अनुमति मांगने हमारे पास आना पड़ता था। मंत्रालय अब अधिक सशक्त हैं, इसलिए धन के वितरण के संबंध में निर्णय जल्दी हो जाता है। कृषि उत्पादन में सबसे पिछड़े 100 जिलों में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 45% घरों में LPG कनेक्शन या स्वच्छ ईंधन नहीं था. अब करीब 32 करोड़ घरों तक, यानि करीब 100% घरों तक खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन उपलब्ध है. 10.3 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 503 रु में LPG सिरेंडर मिल रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की एक टिप्पणी के जवाब में कहा कि वह मछली नहीं खाते और शाकाहारी हैं। सदन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए रूड़ी ने कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली की पैदावार और मछली पकड़ने से जुड़े हैं। भाजपा सांसद ने आगे कहा, ‘‘अध्यक्ष जी, पता नहीं आप मछली खाते हैं या नही।’’ इस पर बिरला ने कहा, ‘‘मैं नहीं खाता। मैं शाकाहारी हूं।’’
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था में कथित खामियों और कई स्थानों पर यातायात जाम होने का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वहां की तस्वीरें देखकर सनातन धर्म को मानने वाले हर व्यक्ति को बहुत दुख पहुंचा है। उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश की ‘डबल इंजन’ सरकार ‘डबल ब्लंडर’ कर रही है। यादव ने आरोप लगाया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बजट में कोई रोडमैप नहीं दिखाई देता है।
भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने, सोशल मीडिया, ‘ओटीटी’ मंचों पर अश्लील विषयवस्तु वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाने और ट्रेनों में कुल्हड़ में चाय बेचे जाने जैसी मांगें सोमवार को लोकसभा में उठाई गईं। सदन में शून्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के सलेमपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्य रमाशंकर राजभर ने कहा कि भोजपुरी दुनिया के आठ देशों में बोली जाती है और यह पूर्वांचल के घर-घर में बोली जाने वाली है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए। मध्य प्रदेश के उज्जैन से भाजपा सदस्य अनिल फिरोजिया ने सरकार से मांग की कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चाय कुल्हड़ में बेची जानी चाहिए जिससे मिट्टी के बर्तन बनाने वाले लोगों को फायदा होगा।
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की कथित आपसी तकरार का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में दावा किया कि ‘इंडी गठबंधन’ की क्रिकेट टीम में कांग्रेस एक ऐसी बल्लेबाज है जो अपने साथी खिलाड़ियों को रनआउट करवा रही है। वहीं, शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने मंगलवार को लोकसभा में मांग उठाई कि सोशल मीडिया के विनियमन के लिए एक कानून बनाया जाए और ओटीटी मंचों पर आपत्तिजनक सामग्री को नियंत्रित किया जाए। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की हाल में सामने आई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जारी विवाद का हवाला देते हुए महाराष्ट्र के ठाणे से सांसद म्हास्के ने कहा कि सरकार को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही पर संज्ञान लेना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिलीप सैकिया ने मंगलवार को सरकार से अनुरोध किया कि देश के उत्तर पूर्व क्षेत्र में विभिन्न उग्रवादी संगठनों के साथ हुए शांति समझौतों को पूर्णत: लागू किया जाए। लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए सैकिया ने कहा कि सरकार ने पिछले एक दशक में उत्तर पूर्व के अनेक उग्रवादी संगठनों के साथ 12 से अधिक शांति समझौतों पर दस्तखत किए हैं।
राज्यसभा की कार्यवाही
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा कि संविधान सभा के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित संविधान की उस मूल प्रति का ही प्रकाशन (डिजिटल सहित) हो, जिसमें भारत की 5,000 साल पुरानी संस्कृति को प्रदर्शित करते 22 चित्रों का उल्लेख है।