इजराइल की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल सात अक्टूबर को एक घर में बंधक बनाए गए इजराइली बंधकों की मौत उनकी गोलाबारी में नहीं हुई थी। ये निष्कर्ष उस घटना से संबंधित सेना की पहली जांच का हिस्सा हैं। घर में बंधक बनाए गए लोग टैंक की गोलीबारी में मारे गए थे।
हालांकि सेना ने उस टैंक हमले में खुद को निर्दोष बताया लेकिन उसने देश के नागरिकों की रक्षा करने के अपने मुख्य मिशन में कई विफलताओं को स्वीकार किया। सात अक्टूबर को हमास ने दक्षिणी इजराइल में अचानक हमला कर दिया था जिससे इजराइल हैरान रह गया था। इस हमले में इजराइल के लगभग 1,200 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। हमास ने इजराइल के लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया था।