फ्यूजन फेस्ट फोर्ड स्कूल टैलेंट पिटारा कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया धमाल

प्रयागराज। काजीपुर नैनी स्थित फोर्ड स्कूल एण्ड कॉलेज में शनिवार को ” फ्यूजन फेस्ट 2024-25 फोर्ड स्कूल टैलेंट पिटारा ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रबंधक प्रो० डॉ० रितु प्रकाश दूबे नें कार्यक्रम का उद्घाटन गुब्बारों को आकाश में छोड़ कर किया साथ ही कार्यक्रम के लिए विशेष प्रार्थना भी किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा पार्षद दिलीप जयसवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों द्वारा अलग अलग प्रकार के व्यंजनो, खेल तथा झूलों आदि की स्टाल सजाई गयी थी, जिसका छात्रों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर छात्रो ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नृत्य, गायन आदि में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र लकी ड्रा रहा जिसमें प्रथम पुरस्कार वाशिंग मशीन, द्वितीय पुरस्कार माइक्रोवेव तथा तृतीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर दिया गया इसके अतिरिक्त छः से अधिक सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रबंधक प्रो० डॉ० रितु प्रकाश दूबे ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा को निखारते हैं साथ ही एकजुट होकर कार्य करने की क्षमता को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आयोजन समिति, स्टाफ सदस्यों और अभिभावकों को विशेष धन्यवाद दिया, जिनका प्रोत्साहन सफलता की रीढ़ है। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों के उत्साह और अथक प्रयासों की भी सराहना की।कार्यक्रम में प्रधानाचार्या रजनी सिंह, डा अंजनी सक्सेना, चार्ल्स जोसेफ राबर्ट, हिमांशु सरकार, शिवम सिंह, ब्रिजेश शर्मा, टी० विसेंन्ट, डैनियल सी मसीह, अराधना फैड्रिक, रीना दास समेत सभी शिक्षक एवं अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment