संसद का बजट सत्र चल रहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा और लोकसभा में आज चर्चा हुई। वहीं, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषक पर हुई चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जबरदस्त तरीके से विपक्ष पर तंज कसा। साथ ही साथ दावा किया कि हम एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह परिवार के अलावा कुछ और नहीं देखते। मोदी ने ‘इंडिया’ गठबंधन का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भानुमति का कुनबा जोड़ा और फिर ‘एकला चलो रे’ करने लगे, ‘अलायंस एलाइनमेंट’ बिगड़ गया। मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप में से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके हैं, कुछ पिछली बार सीट बदले थे और इस बार भी बदलने के प्रयास में हैं। विपक्ष ने लंबे समय तक सत्ता से बाहर रहने का संकल्प लिया है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाया गया प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब के बाद पारित हो गया।
मोदी ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘विपक्ष में कई युवा सांसद हैं जिनमें उत्साह और उमंग है लेकिन उनकी छवि से किसी और की छवि न दब जाये, इसलिए उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। एक ही उत्पाद को बार बार लांच करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान में ताला लग गया है।’’ प्रधानमंत्री का कहना था कि कांग्रेस विपक्षी दल के रूप में अपना दायित्व निभाने में विफल रही तथा दूसरे विपक्षी दलों को उभरने का मौका नहीं दिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण से यह संकल्प पक्का हो गया है कि उन्हें लंबे समय तक वहीं रहना है।’’
– उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘(मल्लिकार्जुन) खरगे जी एक सदन से दूसरे सदन में चले गए, गुलाम नबी आजाद पार्टी से ही शिफ्ट कर गए…एक ही प्रोडक्ट लॉन्च करने के प्रयास में ‘कांग्रेस की दुकान’को ताला लगने की नौबत आ गई है।’’ प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उनका कहना था कि कांग्रेस इस तरह से ‘कैंसल कल्चर’ में फंस गई है कि वह देश की सफलताओं को ही ‘कैंसल’ कर रही है।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे, बल्कि एक ऐसे भव्य मंदिर का निर्माण हुआ जो भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा को नयी ऊर्जा देता रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दिन दूर नहीं हैं। केवल 100-125 दिन बचे हैं। अबकी बार, 400 पार, इस बार हम 400 सीटों का आंकड़ा पार करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा को निश्चित तौर पर 370 सीटें मिलेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटे जीतेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को विपक्ष के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि केंद्र सरकार गैर-भाजपा शासित राज्यों के लिए धन रोक रही है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि यह एक ‘‘राजनीतिक रूप से प्रेरित विमर्श’ है और इसके पीछे ‘‘निहित स्वार्थ’’ हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि कर्ज का बोझ कम करने के लिए सरकार ने कर राजस्व बढ़ाने, सार्वजनिक व्यय प्रभावशीलता बढ़ाने, राजकोषीय घाटे को कम करने की प्रतिबद्धता और उत्पादक दक्षता बढ़ाने जैसे कई कदम उठाए हैं।
– जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों से संबंधित कानून में संशोधन के प्रस्ताव वाला एक विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश किया गया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से ‘जम्मू कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024’ प्रस्तुत किया।
– तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के सांसद जयदेव गल्ला ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि वह आगामी आम चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि उनके लिए नेता और उद्यमी की दोहरी जिम्मेदारी को एकसाथ निभाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘एक साथ दो नावों की सवारी करना मुश्किल है।’’
– सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के प्रावधान वाला ‘लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक, 2024’ सोमवार को लोकसभा में पेश किया। विधेयक में परीक्षाओं में अनियमितताओं से संबंधित अपराध के लिए अधिकतम 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में इस विधेयक को मंजूरी दी थी।