इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में फीस वृद्धि के विरोध में 25 वें दिन शुक्रवार को भी आमरण अनशन जारी रहा। छात्रों ने आमरण अनशनरत तीन छात्रों की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर विरोध जताया। उधर अनशनरत छात्रों की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। देरशाम पुलिस ने आमरण अनशनरत प्रदर्शनकारियों को उठाने का प्रयास किया लेकिन छात्रों की भीड़ जुटने और विरोध के चलते पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा।
फीस वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन पर छात्र नेता अजय यादव सम्राट, छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, सिद्धार्थ कुमार गोलू, तथा समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव शिव शंकर सरोज बैठे हैं। 25 वें दिन आमरण अनशन पर बैठे तीन छात्रों की प्रतीकात्मक शव यात्रा विवि परिसर में निकाली गई। छात्रनेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि फीस वृद्धि जल्द से जल्द वापस नहीं होती है तो हम सभी छात्र अपने प्राण त्याग देंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन सीधे तरीके से हमारी बातों को मानने के लिए तैयार नहीं है। अगर उनको हमारी बलि चाहिए तो हम इसके लिए भी देने को तैयार हैं। इस मौके पर छात्र नेता हरेंद्र यादव, गोलू पासवान, विजयकांत, शिवबली, आकाश, राहुल पटेल ,अभिषेक यादव आदि उपस्थित रहे।