प्रयागराज।सरकार द्वारा निजी स्कूलों में 15 प्रतिशत फीस बढ़ाने से आक्रोशित अभिभावकों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश अभिभावक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में जिला अधिकारी प्रयागराज के कार्यालय मे नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह को ज्ञापन देकर बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग की उपरोक्त सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपते हुए विजय गुप्ता ने कहा कि किताब और कॉपी का रेट चार गुना बढ़कर बेचा जा रहा है। स्कूल से ड्रेस जूता और मौज खरीदना है। शिक्षा माफियाओं के दबाव में आकर स्कूल प्रशासन हर वर्ष 15% फीस वृद्धि की है। वह किसी भी तरह से ठीक नहीं है आम आदमी की कमर टूट गई जो अभी तक सम्भल नहीं सके, फीस वृद्धि के कारण लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने में असहजता होगी इसलिए शासन को फीस वृद्धि के निर्णय पर पुनः विचार करके उसे वापस लेना चाहिये। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सर्वश्री बृजेश निषाद सोनी अग्रहरि प्रदीप श्रीवास्तव प्रमोद गुप्ता रानी केसरवानी विकास अग्रहरि रेखा गुप्ता राजकुमार जायसवाल प्रदीप यादव संगीता केसरवानी कमलेश सिंह अखिलेश मिश्रा आदि अभिभावक शामिल रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...