फिल्मकार मीरा नायर की मॉनसून वेडिंग की संगीत श्रृंखला को भारत में किया जाएगा पेश

मशहूर फिल्मकार मीरा नायर की साल 2001 में आई फिल्म मॉनसून वेडिंग की संगीत श्रृंखला को नवंबर 2021 में भारत में रंगमंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। बुसान फिल्म महोत्सव के डिजिटल कार्यक्रम के दौरान नायर ने कहा कि पहले इसे भारत में और उसके बाद सिंगापुर, दुबई तथा लंदन में प्रस्तुत किया जाएगा।नायर ने कहा, हम अगले साल नवंबर में इसे पेश करने जा रहे हैं। पहले भारत में, फिर सिंगापुर और उसके बाद दुबई में इसे प्रस्तुत किया जाएगा। हो सकता है कि उसके बाद इसे लंदन और फिर अमेरिका में भी प्रस्तुत किया जाए। यह शानदार संगीत श्रृंखला है, जिसमें हमारे देश के नामचीन संगीतकारों में से एक विशाल भारद्वाज ने संगीत दिया है।

Related posts

Leave a Comment