फिनलैंड की संसद ने चुना दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री

फिनलैंड की संसद ने सना मारिन को देश का नया प्रधानमंत्री चुना है जिससे 34 वर्षीय मारिन सरकार चलाने वाली दुनिया की सबसे युवा नेता होंगी। मारिन पांच दलों वाले दक्षिणपंथी- वामपंथी गठबंधन का नेतृत्व कर रही हैं। गठबंधन में शामिल चार अन्य पार्टियों का नेतृतव महिलाएं कर रही हैं जिनकी उम्र करीब 30 वर्ष है। नॉर्डिक देश की 200 सीटों वाली संसद इडुसकुंटा ने मंगलवार को मारिन को सरकार का मुखिया बनाने की मंजूरी दी जिनकी सरकार के पास 117 सीटों के साथ आसान बहुमत है।

Related posts

Leave a Comment