पिटलाइन में जल भराव के कारण NTXR स्टाफ अंदर फ्रेम की चेकिंग नहीं कर पा रहा है जिससे फ्री चेकिंग के दौरान
NTXR स्टाफ द्वारा बताई गई क
र्मियों का बैगन रिपेयर स्टाफ द्वारा दूर कर दिया जाता था एक सिख की समस्या का निराकरण कर दिया जाता था तथा कर्मचारी दंडनीय होने से बच जाता था बैगन की टेस्टिंग के दौरान एयर ब्रेक की टेस्टिंग में ब्रेक पाइप फीड पाइप ब्रांच पाइप को कर्मचारियों द्वारा बदला जाता है एवं हीटिंग करके रिपेयर किया जाता है परंतु इन कार्यों के दौरान गंदे पानी की बदबू अत्यधिक मच्छर तथा कर्मचारियों को लगने वाले करंट करंट के कारण गुणवत्ता प्रभावित हो रही है जिसे कुछ हद तक NTXR स्टाफ द्वारा चेक कर लेने पर बैगन रिपेयर स्टाफ द्वारा ठीक किया जा सकता है फिट लाइन में पानी होने के कारण कर्मचारी बहुत मुश्किल से कार्य कर रहे हैं कार्य के दौरान कर्मचारियों को करंट एवं गंदे पानी में कार्य करने से उनके शरीर में इंफेक्शन एवं बीमारी उपज रही है इन समस्याओं के बावजूद कर्मचारी निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं इन NTXR स्टाफ फिटलाइन में पानी भर होने के कारण चेकिंग करने को तैयार नहीं है
रिगार्ड संपादक महोदय कृपया यह नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी की खबर प्रकाशित करने का कष्ट करें आपकी बहुत आभारी होंगे नॉर्थ रेलवे एनसीआईएस सुमित खरे