फाफामऊ विधायक को मिली 38 कार्यों की स्वीकृत

नवाबगंज: फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे क्षेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य को 38 कार्यों की प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें 3 नई सड़कों का निर्माण, 21पुरानी सड़कों की मरम्मत कार्य, 10 पुरानी सड़कों की विशेष मरम्मत कार्य, 2 टूटी पुलिया का मरम्मत कार्य, 1 पुल निर्माण का कार्य और 1 नाली निर्माण का कार्य है। खबर सुनकर फाफामऊ विधानसभा की जनता ने विधायक गुरु प्रसाद मौर्य को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे विधायक जो निरंतर लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का निदान करते रहते हैं, सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाते रहते हैं और क्षेत्रीय विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहते हैं उनको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए। बधाई देने वालों मे मंडल अध्यक्ष नवाबगंज राकेश पटेल, उमाशिव पटेल, अभिषेक भट्ट, मुकेश मौर्य, धनीराम पटेल, बृजेश गुप्ता बीडीसी, धनीराम यादव बीडीसी आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment