मामला तूल पकड़ा तो एसडीएम ने आदेश निरस्त कर फिर से बंजर खाते में दर्ज की जमीन
लालगोपालगंज । अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से बंजर भूमि को दूसरे के नाम दर्ज करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है हालांकि गोपनीयता भंग होने पर एसडीएम सोरांव ने अपना आदेश निरस्त कर दिया। स्थानीय कस्बा के दानियालपुर ग्राम सभा की गाटा संख्या 70 जेठवारा राजमार्ग से सटी करोड़ों की भूमि बताई जाती है जो राजस्व अभिलेख में बंजर खाते में दर्ज है 7 अगस्त को उप जिलाधिकारी सोरांव के आदेश पर दनियालपुर परगना नवाबगंज तहसील सोरांव जनपद प्रयागराज की गाटा संख्या 70 रकबा 1880 हे बंजर भूमि खारिज होकर कस्बे के एक रसूखदार युवक के नाम दर्ज हो गई अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से किए गए इस काले कारनामे का भंडाफोड़ हुआ तो हड़कंप मच गया मामला तूल पकड़ता देख उप जिलाधिकारी सोरांव ने तत्काल अपना आदेश निरस्त करते हुए बंजर भूमि के स्थान पर दर्ज नाम को खारिज कर दिया। वही इस मामले में एसडीएम सोराव डॉ कंचन ने बताया कि फर्जीवाड़ा कर बंजर भूमि को अपने नाम दर्ज कराया गया था वीआईपी ड्यूटी में हूं इस संबंध में सीओ सोराव से वार्ता कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।