प.राम चन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे नर्सरी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस कंपीटिशन मे प्रकृति प्रेम एवम कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया

प्रयागराज।       विद्यालय के क्लास नर्सरी से सेकंड क्लास के नन्हे मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस कंपीटिशन विविध प्रकार के जागरूकता फैलाने वाले परिधानों को धारण करके एक सफल कार्यक्रम प्रस्तुत किया । जहाँ क्लास फर्स्ट के बच्चों ने अलग अलग ग्रह , पानी और वृक्षों के आवरण पहन कर प्रकृति प्रेम का संदेश दिया , वही क्लास सेकंड के बच्चों ने डॉक्टर , सैनिटाइजर , मास्क का वेषभूषा बनाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया । साथ ही महात्मा गांधी , मदर टेरेसा , रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान लोगों की भूमिका की गई ।  नन्हे मुन्ने बच्चों ने अलग अलग प्रकार के फलों और सब्जियों की वेशभूषा पहन कर अच्छे स्वास्थ के लिए अच्छे पोष्टिक आहार को खाने का संदेश दिया । कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी बच्चों ने हम सब एक है के मधुर गीत मे डांस प्रस्तुत किया । प्रधानाचार्य  आकाश मिश्रा  ने बच्चों के सफल प्रयास की प्रसंसा की साथ मे शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम मे उपप्रधानाचार्य  अमित मिश्रा , श्रीमती प्रियंका वर्मा , मिस ज़रीन अलीम ,श्रीमती लालिशा यादव ,श्रीमती मयूरी श्रीवास्तव , श्रीमती रागनी शुक्ला , मिस रज़िया मिस प्रिया ,  दीपक यादव उपस्थित रहे । निदेशक  सुभाष मिश्रा ने बच्चों , शिक्षिकाओं एवम अभिभावकों का धन्यवाद किया ।

Related posts

Leave a Comment