लालगोपालगंज । शासन के निर्देश एंव उच्च अधिकारियो के आदेश पर २९ जून से ३ जुलाई तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा महासफाई अभियान के के तहत स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में तैनात अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा वरिष्ठ लिपिक कृष्ण कुमार ने
जेठवारा मार्ग पर दुकानदारों व तिराहे पर फल व सब्जी बेचने वाले ठेले वालों से प्लास्टिक पॉलिथीन में सामान ना देने को लेकर जागरूक किया एवं प्लास्टिक यूज ना करने की अपील किया गुरुवार को स्थानीय नगर पंचायत द्वारा प्लास्टिक कलेक्शन एवं महा सफाई ड्राइव का आयोजन किया गया था जिसके तहत नगर पंचायत अधिकारियों ने स्थानीय कस्बे के कई सरकारी स्कूलों के बच्चो तथा सफाई कर्मियों को प्लास्टिक पॉलिथीन ना उपयोग करने की शपथ दिलाई तथा
प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने को लेकर जागरूक किया व अपने घरों से कपड़े का थैला लेकर बाजार जाने की अपील की नगर पंचायत अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने सभी को जागरूक करते हुये कहा कि प्लास्टिक कभी ना गलने वाला पदार्थ है जो हमारी धरती माँ के अन्दर जीवन पर्वत बना रहता है तथा कभी भी समाप्त नहीं होता जिससे पर्यावरण को बहुत
नुकसान होता है तथा ये प्लास्टिक हमारी आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य के लिये बहुत हानिकारक है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, लिपिक कृष्ण कुमार, दारा यादव ,कैलाश यादव, संजय मौर्य, अमृतलाल सरोज, अमृतलाल मौर्य ,अनिल निर्मल , देवराज मौर्य , सफाई नायक आरिज अंसारी , रियासत हुसैन, खालिक अहमद , तथा सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे