बॉलीवुड और क्रिकेट इंडस्ट्री का मोस्ट फेवरेट कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को फैंस प्यार से ‘विरुष्का’ कहते हैं। इन दिनों भारत में ‘क्रिकेट विश्व कप 2023’ का आगाज हो रहा है।शनिवार को पाकिस्तान और इंडिया के बीच अहमदाबाद में मैच हुआ, जहां इंडिया ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा डाले। ऐसे में अनुष्का शर्मा भी पति का मैच देखने हैदराबाद पहुंची थी। अब सोशल मीडिया पर इस कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामें नजर आ रहे हैं।खबर थी कि ये कपल जल्द दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं। अब सोशल मीडिया ‘विरुष्का’ का एक नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो पाक और इंडिया के मैच के बाद का बताया जा रहा है, जिसमें विराट में वाइफ का हाथ थामा हुआ है और वह होटल में नजर आ रहे हैं।
इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। तो वहीं, विराट ऑरेंट और ब्लू करल के ट्रैक सूट पहने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- ऐसी ड्रेस पहनकर अनुष्का अपना बेबी बंप छुपा रही हैं। तो वहीं दूसरे ने लिखा- यह प्रेग्नेंट है। तीसरे यूजर ने लिखा- विराट भाई जल्दी फिर से पापा बनने वाले हैं।इस वीडियो के बाद अनुष्का शर्मा का एक और नया वीडियो सामने आया है, जो आज सुबह यानी रविवार का बताया जा रहा है। इस वीडियो में अनुष्का हैदराबाद एयरपोर्ट के अंदर जाते दिखाई दे रही हैं।