प्रयागराज । करनाईपुर,विकास खण्ड बहरिया के महुली ग्रामसभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल के कैम्पस में जल जमाव होने से पठन-पाठन हुआ बाधित। जानकारी के अनुसार अधिक बरसात होने के कारण विद्यालय के प्रांगण तथा आस-पास बहुत ज्यादा पानी भरा हुआ है । जिससे पढ़ने वाले बच्चों तथा अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को विद्यालय के अन्दर आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ जलजमाव से बच्चों का पठन-पाठन अस्त-व्यस्त हो गया है । विद्यालय में भरे पानी के निकासी के लिये किसी भी नाली की व्यवस्था नही है । जिससे पानी विद्यालय में ज्यादा दिन तक भरा रह सकता है । वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय यादव ने बताया कि यहा मै कई वर्षो से पढ़ा रहा हॅू पर इस तरीके का जल जमाव कभी नही हुआ । सड़क के किनारे बनी नालियों को विद्यालय के सामने ही लाकर छोड़ दिया गया है । जिससे बस्ती का गंदा पानी विद्यालय प्रांगण एवं आस पास भरा रहता है । इस गंदे पानी के भरे होने के चलते मच्छर एवं विभिन्न प्रकार के कीटाणु पनपते हैं और गम्भीर बीमारियों को दावत देते है । विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मलेरिया, टाइफाइड तथा संचारी रोगों का खतरा बढ़ जाता है । इस सम्बंध में ग्राम प्रधान से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका फोन बंद बता रहा था ।
प्राथमिक विद्यालय महुली मे जल जमाव
